आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 94 के अंतर्गत नतुनडीही इलाके में पानी और ड्रेन की समस्या से परेशान स्थानीय महिला और पुरुषों ने मेयर विधान उपाध्याय से मिलकर ज्ञापन सौंपा। स्थानीय लोगों ने कहा कि उनके वार्ड में पानी की काफी समस्या है न ही उनके वार्ड में कुआं है न तालाब है। जिस वजह से उनके वार्ड में पानी को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा उनके वार्ड ड्रेन भी नहीं है। उन्होंने मेयर से अनुरोध किया कि उनके वार्ड में पानी की समस्या को दूर किया जाए एवं ड्रेन की व्यवस्था की जाए। मेयर ने कहा कि अमरुत दो परियोजना के तहत वहां पर पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है। अब लोगों के घरों में कनेक्शन देना बाकी है। जैसे ही वहां के लोग आसनसोल नगर निगम द्वारा जो औपचारिकता है। उनको पूरी कर लेते हैं। लोगों के घरों में पानी का कनेक्शन दे दिया जाएगा। हालांकि इस बारे में जब हमने वहां के लोगों से बात की तो उनका कहना है कि घर में पानी का कनेक्शन लेने के लिए 6000 रुपया देने पड़ रहे हैं। उसे इलाके में ज्यादातर लोग गरीब है, जिनके लिए 6000 रुपया देना संभव नहीं है। इस पर मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा गरीबों के लिए सोचती हैं यहां पर भी वहां के लोगों की परेशानियों के बारे में सोच समझकर कोई हल निकाला जाएगा।