
नई दिल्ली:जिंदगी में हौसला सबसे बड़ा हथियार होता है।अगर आपमें हौसला हो तो हर परिस्थिति में आप आगे बढ़ सकते हैं।ऐसा ही कुछ कर दिखाया दिव्यांग खिलाड़ियों ने। उनके हौसले को और बढ़ाया मीडिया पर्सनैलिटी और फिल्म एक्टर संजय सिन्हा ने।ज्ञात हो कि दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित पूर्वी दिल्ली खेल परिसर के ग्राउंड में केशव फाउंडेशन की ओर से व्हील चेयर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया,जिसके तहत दिल्ली और हरियाणा के दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी असीम प्रतिभा दिखाई।विशेष अतिथि के तौर पर जब इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा मैदान में पहुंचे,तो उनका पुरजोर स्वागत किया गया।आयोजक लोकेश वर्मा ने उन्हें उत्तरीय और उपहार दिया।फिर संजय ने सभी दिव्यांग खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया।उनकी इस प्रतिभा की जमकर तारीफ की।उन्होंने कहा कि विकलांगता,अभिशाप नहीं,एक वरदान है।ये दिव्यांग खिलाड़ी इस बात को प्रमाणित कर रहे हैं।श्री सिन्हा के अलावा महामंडलेश्वर हितेश्वर नाथ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।सभी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।मंच संचालन संतोष टंडन और निधि सिंह कर रही थीं।आयोजक लोकेश वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
