
रानीगंज। रानीगंज थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बिक्री करते हुए दो बदमाशों को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रविवार को आसनसोल जिला कोर्ट में पेश किया। दोनो अपराधी झारखंड के कुमारडुबी चिरकुंडा के रहने वाले 22 वार्षीय जफर आलम और उसका साथी 26 वार्षीय मोहम्मद फारूक हसन हैं। घटना के संदर्भ में पता चला है कि शनिवार को दोनों अपराधियों ने रानीगंज के मजार शरीफ इलाके में अपनी चोरी की बाइक बेच रहा था, तभी रानीगंज पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उसकी बाइक भी बरामद कर ली। इस दिन वे पहले बाइक को तिलक रोड इलाके में एक व्यक्ति को बेचने गए, लेकिन जब वे बाइक बेचने में असफल रहे, तो वे इसे मजार शरीफ इलाके में बेचने गए, तो रानीगंज थाना पुलिस के इंस्पेक्टर विकास दत्ता को इस बारे में जानकारी मिली तो इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्होंने पुलिस की पीसी पार्टी की एक विशेष टीम जुटाई और बाइक तस्करों को चोरी की बाइक समेत पकड़ लिया। मालूम हो कि ये
बाइक तस्कर पश्चिम बंगाल से अलग-अलग जगहों से बाइक चुराकर झारखंड के बिभिन्न इलाकों में बेचते थे और पुलिस प्रशासन को शुरुआती तौर पर लगता है कि ये तस्कर झारखंड इलाके से बाइक चुराते थे और उन बाइकों को पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में बेचते थे.माना जा रहा है कि ये बाइक चोर किसी अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह से जुड़े हुए हैं और चूंकि उस गिरोह के ये दो मुख्य सरगना पुलिस के जाल में फंस गए हैं, तो माना जा रहा है कि पुलिस अन्य सभी चोरियों पर अंकुश लगाने में कामयाब होगी.इस दिन पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को आसनसोल जिला कोर्ट में पेश किया और आगे की पूछताछ के लिए उन्हें पुलिस हिरासत में लेने का अनुरोध किया।
