
धनबाद/कोलकाता , 23 जून। पवित्रम गो सेवा परिवार द्वारा कल धनबाद में गोबर से धूप एवम अन्य उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण अजय भरतिया के मार्गदर्शन में हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में करीब 100 से अधिक बहनों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया । पवित्रम गो सेवा परिवार पिछले अनेक वर्षों से जैविक खेती एवम विभिन्न गोउत्पाद बनाने हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण गांव गांव में जाकर दे रहा है। देशी गाय के गोबर से धूप, गमले ,मूर्तियां ,राखियां आदि अनेक उत्पाद बन रहे है , प्रशिक्षण लेने के बाद महिलाएं अपना खुद का रोजगार कर सकती है। पवित्रम स्वदेशी प्रचार अभियान के अंतर्गत महिलाओं द्वारा बनाये गए इन उत्पादों को घर घर मे पहुँचाने का कार्य भी पवित्रम सेवा परिवार द्वारा किया जा रहा है ताकि महिलाओं को बनाये गए उत्पादों को विक्रय करने में परेशानी न हो।

