जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधन व शताक्षी महिला मंडल, कुनुस्तोड़िया शाखा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री एस. सी. मित्रा के नेतृत्व में क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सपत्नीक क्षेत्र के टैगोर मेमोरियल हॉल में योगाभ्यास किया। कार्यक्रम के दौरान शताक्षी महिला मंडल, कुनुस्तोड़िया शाखा की अध्यक्षा श्रीमती कंचन माला अपनी शाखा सदस्याओं के साथ उपस्थित रहीं। इस मौक़े पर योग प्रशिक्षक श्री रामदास भट्टाचार्जी व श्रीमती अपर्णा सरकार ने सभी को योग की विभिन्न क्रियाओं की जानकारी दी और व्यावहारिक रूप से योगाभ्यास कराया। इस मौक़े पर क्षेत्र के सभी खान समूह के अभिकर्ता, कोलियरी प्रबंधक, विभागीय प्रधान सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की भी मौजूदगी रही।