चित्तरंजन, 22 जून : चिरेका के राजभाषा विभाग द्वारा दिनांक 21.06.2024 को तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र के बधवार हॉल में “ई-ऑफिस में हिंदी में काम कैसे करें” विषय पर एक हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य व्याख्याता के रूप में गोरखपुर से श्री श्याम बाबू शर्मा उपस्थित रहे। यह कार्यशाला दो पालियों में आयोजित की गई, जिसके प्रथम पाली में कर्मचारियों को तथा द्वितीय पाली में अधिकारियों को ई-ऑफिस में हिंदी में कार्य निष्पादित करने का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें ई-ऑफिस में हिंदी भाषा इनपुट के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी गई । साथ ही ई-ऑफिस के काम को आसान करने संबंधी जानकारी उपलब्ध करायी गयी। इस कार्यशाला में कुल 80 अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहें। राजभाषा अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला समाप्ति की घोषणा की।