कोलकाता, 6 जून। रक्तदान यानी जीवन दान की सार्थक युक्ति को ध्यान में रखते हुए श्री बिहारीजी मंदिर, कोलकाता की ओर से पहली बार स्वेच्छा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पाथुरियाटघाट स्ट्रीट स्थित मंदिर प्रांगण में आगामी रविवार (9 जून) सुबह दस बजे से लायंस क्लब इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में उक्त शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी श्री बिहारीजी मंदिर की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।