कोलकाता । श्री केडिया सभा भवन में केड दादीजी के मंगलपाठ में महिला समिति की सदस्याओं एवम श्रद्धालु भक्तों ने आस्था, भक्ति भाव से पूजा – अर्चना की । श्री केडिया सभा के सचिव प्रकाश केडिया ने बताया भजन संध्या, परम्परागत चतुर्दश कीर्तन में विनोद केडिया, गोपीकिशन, मनमोहन, अनिल, बलदेव, पवन, मोहन, सचिन एवम केडिया बन्धु भाव विभोर हुए ।