रानीगंज। केंद्र सरकार की नीतियों को जनविरोधी करार देते हुए केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा सोमवार से आहूत दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है।वही बंद को रानीगंज में सीटू संगठन के सदस्यों ने जोरशोर से सफल बनाने को लेकर सड़क पर उतरे जिसको लेकर रानीगंज में बंद समर्थक और पुलिस में टकराव उत्पन्न हो गई। इस घटना को देखतें हुए मौके पर पुलिस बल बड़ी संख्या में पहुंची मगर प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे. प्रदर्शनकारियों को रानीगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में हटाया गया.वहीं वाहनों को जबरन रोके जाने के आरोप में पुलिस ने वाम युवा संगठन के सदस्यों को गिरफ्तार किया है
इस सन्दर्भ में माकपा के वरिष्ठ नेता और आसनसोल के पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी ने पत्रकारों से रूबरू होकर बताया कि आसनसोल दुर्गापुर रानीगंज में बंद का अच्छा खासा असर पड़ा है उन्होंने कहा कि आसनसोल से जमुरिया रानीगंज जाने वाली मिनी बसों का परिचालन बंद है दुर्गापुर में भी निजी परिवहन काफी हद तक सड़कों से गायब है उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य सरकार व केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के समर्थन में पुलिस प्रशासन को उतारकर बंद को असफल करने की कोशिश कर रही है वह शर्मनाक है उन्होंने राज्य सरकार के इस कोशिश को धिक्कारते हुए कहा कि श्रमिक संगठनों द्वारा बुलाया गया यह बंद सफल रहा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज बंद के समर्थन में रानीगंज सड़क पर उतरे गौरव नामक उनके एक कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया है जब तक उनको छोड़ा नहीं जाएगा तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।