आसनसोल (संवाददाता):आसनसोल आगामी लोकसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में गुरुवार बाराबनी पनुड़ीया अस्पताल मैदान में बिशाल जनसभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य रूप से राज्य कानून मंत्री मोलॉय घटक, सांसद कल्याण बनर्जी एंव बाराबनी विधायक सह आसनसोल नगर निगम के मेयर एंव जिला तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिधान उपाध्याय, बाराबनी तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष असित सिंह सहित उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों ने टीएमसी के समर्थन में मतदान कर सत्रुधुन सिन्हा को बिजय बनाने की अपील की। इस दौरान जिला परिषद पदाधिकारी पूजा मड्डी, पंचायत समिति अध्यक्ष माला बौरी, सह अध्यक्ष सुकुमार साधु सहित भारी संख्या में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।