चिरकुंडा। भाजपा प्रत्यासी ढुलू महतो को भारी मतों से विजयी दिलाने को ले संकल्प के साथ शनिवार को चिरकुंडा-पंचेत रोड स्थित राम भरोसा धाम मंदिर चिरकुंडा से चिटाही धाम राम राज मंदिर तक नंगे पांव व केवल जल ग्रहण कर रंजीत रवानी व पप्पु महतो ने पदयात्रा का शुभारंभ किया।पद यात्रा के दौरान चिरकुंडा,सासनबडिया, निरसा सहित अन्य भाजपा चुनाव कार्यालय में रंजीत रवानी और पप्पू महतो का भव्य स्वागत किया गया।