रानीगंज/ केंद्रीय गृह मंत्री ने उनके हाथ से कमल फुल भी लिया. रानीगंज रोड शो के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अंडाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गये. जयदेव खां उन 16 भाजपा नेताओं में शामिल थे जो अंडाल हवाई अड्डे पर शाह को छोड़ने गए थे। भारतीय जनता पार्टी के लेटरहेड पर उन 16 बीजेपी नेताओं के नाम वाला एक सूची पत्र पहले ही सार्वजनिक किया जा चुका है. इसके नीचे भाजपा आसनसोल संगठनात्मक जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी के हस्ताक्षर हैं। देखा गया कि उस लिस्ट में जयदेव का नाम पांचवें नंबर पर है जयदेव का दावा है कि वह स्थानीय बीजेपी नेता के तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री को विदाई देने अंडाल एयरपोर्ट गए थे. जयदेव ने कहा कि वह 2019 में बीजेपी में शामिल हुए थे. वर्तमान में आसनसोल संगठनात्मक जिला समिति और भाजपा की चुनाव समिति के सदस्य हैं। पार्टी ने उन्हें काम सौंपा तो वे अंडाल एयरपोर्ट चले गए । जयदेव खा बकता नगर के निवासी है वहां के लोग उन्हें गरीबों का मसीहा के रूप में उन्हें पूजते हैं।
