
दुर्गापुर। 13 मई को चौथे चरण में बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा. इससे पहले पश्चिम बर्दवान जिले के औद्योगिक शहर दुर्गापुर में सोमवार को राजनीतिक दलों के दिगजो ने हुंकार भरा। शहर के दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी दिलीप घोष के समर्थन में गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा. वहीं, आज दोपहर में तृणमूल सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार कीर्ति आजाद के समर्थन में गैमन ब्रिज के पास कल्पतरु मैदान में सभा की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभा को सम्बोंधित करते हुए केंद्र की सत्ताधारी पार्टी व राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा पर विभिन्न मुद्दों लेकर हमला बोला. गृह मंत्री अमित साह के देश के लोगों को मुफ्त राशन देने की टिप्पणी पर ममता बनर्जी ने बिना नाम लिए उनका मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य के लोगों को मुफ्त राशन दे रही है. वहीं इस चुनावी रैली से मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में बंगाल देश को दिशा दिखाएगा. चुनाव की घोषणा के दिन से ही देशभर में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू हो गई है। आज की बैठक से इस एमसीसी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा. इस दिन मुख्यमंत्री ने कहा, मैं जब आ रही थी तब उस समय एक महिला ने मुझसे कहा, दीदी चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता
(एमसीसी ) या मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का अब अलग मतलब हो गया है। मैंने कहा, वह क्या है? तब महिला ने कहा, अब ये ‘मोदी आचार संहिता’ है. चुनाव आयोग वही कर रहा है जो नरेंद्र मोदी कहते हैं. मुख्यमंत्री बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष पर तंज कसने से नहीं रुकी . मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह मेदिनीपुर से इस केंद्र में क्यों आये? जरूर कोई गड़बड़ है! साथ ही उन्होंने आसनसोल से बीजेपी उम्मीदवार एसएस अलुवालिया पर भी तंज कसा. कहा, दार्जिलिंग से यहां लाया गया था.आज की बैठक में मुख्यमंत्री की राज्य सरकार की विभिन्न जनोन्मुखी परियोजनाओं का मुद्दा उठाया . उन्होंने कहा,लक्ष्मी भंडार, स्वास्थ्य साथी, सबुजसाथी, कन्याश्री के साथ मैंने जो लोगों वादा किया था, वह किया है। 2021 के विधानसभा चुनाव में चुनावी गाना ‘खेला होबे’ तृणमूल कांग्रेस के लिए अप्रत्याशित रहा. वह “खेला होबे” नारा एक बार फिर दुर्गापुर की मुख्यमंत्री के मुंह से सुनाई दिया। उन्होंने कहा, “फिर खेला होबे”इस दिन मुख्यमंत्री की इस चुनावी जनसभा के मंच पर दुर्गापुर नगर निगम के पूर्व मेयर अपूर्व मुखोपाध्याय लंबे समय बाद नजर आये. इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कीर्ति आजाद मंत्री मलय घटक,प्रदीप मजूमदार, अरूप विश्वास,बाबुल सुप्रिया,पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष सह विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती,आसनसोल दुर्गापुर विकास परिषद (अड्डा) के चेयरमैन सह विधायक तापस बंदोपाध्याय, आसनसोल के उप मेयर सह आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक सहित तृणमूल कांग्रेस के सभी जिला स्तरीय नेता और नेता उपस्थित थे.इस दौरान मुख्यमंत्री ने दुर्गापुर की इस जनसभा में पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष और पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती की तारीफ की.
इस दिन मुख्यमंत्री की जनसभा में भारी भीड़ देखने को मिलती है.सोमवार को इस जनसभा के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दुर्गापुर में कार्यक्रम है. वह मंगलवार दोपहर को दुर्गापुर में रोड शो करेंगी।
