
कोलकाता । ब्रह्मलीन स्वामी विश्वदेवानंद महाराज ने जीवन पर्यन्त श्रद्धालु भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए सनातन हिन्दू धर्म का प्रचार – प्रसार किया । ब्रह्मलीन विश्वदेवानंद महाराज की स्मृति में आगामी 6 मई, सोमवार को सत्संग भवन में धर्म सभा में महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मानंद महाराज, भागवताचार्य स्वामी त्रिभुवनपुरी महाराज, आचार्य श्रीकांत शास्त्री, युवाचार्य आकाश शर्मा एवम समाजसेवी तथा साधु – महात्मा शामिल होंगे । सत्संग भवन के ट्रस्टी पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, दीपक मिश्रा ने कहा महात्मा – सन्त का जीवन निःस्वार्थ भाव से जनकल्याण के लिये समर्पित होता है । ब्रह्मलीन स्वामी विश्वदेवानंद जी ने महामंडलेश्वरों की कतार तैयार की, ऊंचाइयों को छूने में दूसरों के लिये खुद सीढ़ी बने । कनखल (हरिद्वार) में श्रीयंत्र मन्दिर का निर्माण उनकी साधना का प्रतिफल है । सत्संग भवन के ट्रस्टी सत्यनारायण भट्टड़, मुकेश शर्मा ने बताया ब्रह्मलीन स्वामी विश्वदेवानंद महाराज की निर्वाण तिथि के अवसर पर सत्संग भवन में रुद्राभिषेक, धर्म सभा एवम धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा । सत्संग भवन ट्रस्ट मण्डल, पुरुषोत्तम तिवारी, शंकर शर्मा, राजू शर्मा, अभय पाण्डेय एवम कार्यकर्ता सक्रिय हैं ।
