चिरकुंडा।चिरकुडा अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत कुमारधुबी स्टेशन का हो रहे जीर्णोद्धार को लेकर गुरुवार को आसनसोल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मार्शल डिसिल्वा के नेतृत्व में टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें निर्माणाधीन भवन, पार्किंग, छोटी व बड़ी गाड़ियों के आवागमन के लिए सड़क आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान संवेदक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि तीन चार महीनों में बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा पार्किंग, आवागमन के लिए रास्ता अन्य तरह की कार्यों का निरीक्षण किया गया है।
निरीक्षण के दौरान आसनसोल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मार्शल डीसील्वा के अलावे डिप्टी सीपीएम विकास कुमार, एइएन प्रकाश कुमार, आरपीएफ कमाडेंट राहुल राज आदि थे।
