चिरकुंडा । लोकसभा चुनाव को लेकर चिरकुंडा नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर विभिन्न वार्डों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इसी अभियान के तहत सोमवार को वार्ड संख्या 16 में आमसभा का आयोजन किया गया । आमसभा के माध्यम से विभाग के कनिय अभियंता उत्तम कुमार ने उपस्थित महिला-पुरूष व युवा मतदाता को बतलाया कि वोट देना क्यों जरूरी है । उन्होंने लोगों से निर्भीक व निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील करते हुए मतदान करने के लिए मतदाता शपथ दिलाया गया । मौके पर सीआरपी राधा देवी,सीमा देवी, सुपरवाइजर अमर दास,चिनमय बनर्जी , अनिल साव,ओंकारनाथ श्रीवास्तव,भुवन राखा,राजेश बाउरी आदि थे ।

