कोलकाता । आसनसोल संसदीय क्षेत्र से बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा को तृणमूल की ओर से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद राजनीतिक रस्साकशी शुरू हो गई है। मंगलवार को पार्टी सूत्रों ने बताया है कि सिन्हा के लिए कोयलांचल क्षेत्र में अस्थाई आवास की तलाश तेज हो गई है जहां से उनकी राजनीतिक गतिविधियां संचालित की जाएंगी। आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के नेता और मंत्री मलय घटक ने बताया है कि उनकी शत्रुघ्न सिन्हा से बात हुई है और आगामी 20 मार्च से उनका प्रचार शुरू हो जाएगा। दो-एक दिन में वह आसनसोल पहुंच जाएंगे। उनकी कई जनसभाएं प्रस्तावित की जा रही हैं। सूत्रों ने बताया है कि वह अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा के साथ आसनसोल पहुंचेंगे जहां बेटी के साथ मिलकर ही वह जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि शत्रुघ्न सिन्हा को भाजपा बाहरी कैंडिडेट करार दे रही है जबकि दूसरी ओर सिन्हा ने ट्वीट कर कहा है कि अगर मैं आसनसोल के लिए बाहरी हूं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वाराणसी के लिए बाहरी हैं।