कोलकाता : सनातन नव वर्ष 2081 एवं चैत्र शुक्ल नवरात्र के अवसर पर श्री श्री बीरां बरजी सेवा समिति के तत्वावधान मे गोयनका कुल देवी श्री श्री बीरां बरजी दादी के मंदिर मे नव दिवसीय नवचण्डी पाठ (दुर्गा सप्तशती) का प्रथम बार आयोजन किया गया तथा प्रतिदिन विभिन्न गोयनका परिवार द्वारा दादी का श्रंगार एवं भोग प्रदान किया गया।
आज दिनांक 17.04.2024 के दिन प्रातः नवचण्डी पाठ का पूर्णाहुति हवन श्रीमती कविता गोयनका एवं कन्या पूजन श्रीमती अंजू गोयनका द्वारा किया गया तथा सायंकाल बरजी दादी का जन्मोत्सव अत्यंत धूम-धाम से मनाया गया एवं छप्पन भोग, सवामनी, फल तथा दुग्ध केक का भोग लगाया गया । गायक कमल गोयनका, पवन गोयनका (सोनू), नेहा गर्ग एवं रीना दास आदि ने अपने मधुर भजनों की सरिता प्रवाहित की। दादी की रसोई में सभी भक्तो ने दादी का प्रसाद अत्यंत प्रसन्नतापूर्वक गृहण किया ।
इस अवसर पर गोविन्द राम जी गोयनका, सुशील गोयनका, सज्जन गोयनका, श्री राम स्वरुप गोयनका, बिनोद गोयनका, पवन गोयनका (लॉर्ड्स) -अध्यक्ष, सुभाष चन्द्र गोयनका – प्रधान सचिव, कमल गोयनका – कोषाध्यक्ष पवन गोयनका (अमरदीप), ईन्दर चन्द्र गोयनका, ईश्वर प्रसाद गोयनका, राज कुमार गोयनका (सत्यम), प्रदीप कुमार गोयनका , श्रवण कुमार गोयनका, पवन गोयनका (पंचवटी), राम रतन गोयनका, प्रमोद गोयनका, महेश गोयनका, विजय गोयनका, पवन गोयनका (सोनू), शिव रतन गोयनका, अजय गोयनका, विपुल अग्रवाल, कृष गोयनका, आदित्य गोयनका, यश गोयनका, राजेश गोयनका, राजेश गोयनका, पंकज गोयनका, भरत गोयनका, सूर्यकान्त गोयनका, श्याम गोयनका, पवन बंसल (प्रसिद्ध समाज सेवी), रतन लाल अग्रवाल,शंकर लाल ढोकानिया, इन्दू गोयनका, शोभा गोयनका, प्रभा गोयनका, मंजू गोयनका,तारा गोयनका, सीमा गोयनका, राधा गोयनका, शीला गोयनका, आशा गोयनका, रेनू गोयनका, कुसुम गोयनका, अंजू गोयनका, हेमा गोयनका, रेनू गोयनका 2,माया गोयनका, सुशीला गोयनका,शिखा गोयनका,सरोज गोयनका,माधुरी गोयनका,रुपा गोयनका,सपना गोयनका, विनीता गोयनका आदि की उपस्थित उल्लेखनीय रही । यह जानकारी श्री श्री बीरां बरजी सेवा समिति के प्रधान सचिव सुभाष चन्द्र गोयनका ने दी ।