कोलकाता, 17 अप्रैल । पश्चिम बंगाल में बुधवार को रामनवमी का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसके पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई मंचों से रामनवमी के मौके पर दंगे की आशंका जाहिर की है। इस पर भाजपा ने बड़ी टिप्पणी की है। पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि रामनवमी पर दंगा पिछले साल भी ममता बनर्जी के भड़काऊ भाषणों की वजह से हुआ था और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है। अगर कुछ होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी ममता बनर्जी की होगी। उन्होंने एक्स पर लिखा है, “पिछले साल रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। ऐसा कुछ हद तक इसलिए भी हुआ, क्योंकि समारोह से ठीक पहले ममता बनर्जी ने भड़काऊ सांप्रदायिक भाषण दिए थे। लेकिन सिर्फ छह दिन बाद, हनुमान उत्सव पर, कोई हिंसा नहीं हुई, क्योंकि पश्चिम बंगाल भाजपा की याचिका पर कलकत्ता उच्च न्यायालय ने केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया। हाल ही में एनआईए ने रामनवमी पर हुई हिंसा के लिए कई लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से कई लोग टीएमसी से जुड़े थे।
इसलिए रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल में शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी पूरी तरह से ममता बनर्जी पर है। देश देख रहा है।”