कोलकाता । राम नवमी के अवसर पर सनातन हिन्दू धर्म की आस्था के अनुरूप आड़ी बांसतल्ला मोहल्ला सेवा समिति की ओर से पूजा – अर्चना, दीप प्रज्वलन, सामूहिक आरती, भंडारा प्रसाद एवम धार्मिक कार्यक्रमों में श्रद्धालु भाव विभोर हुए । समिति के सचिव सांवर लाल खरकिया ने अतिथियों का स्वागत किया । कौशल्या के राम, जय सियाराम.. भक्ति भजनों की अमृत वर्षा से भाव विभोर भक्तों ने भगवान श्रीराम – लक्ष्मण- सीता माता, श्री हनुमान की मारवाड़ी बालिका विद्यालय के समीप राम दरबार में पूजा की । स्वर्गीय मोहित माधोगढ़िया की स्मृति में मारवाड़ी बालिका विद्यालय के समीप श्रीराम दरबार की स्थापना सन 2022 में की गई । पिंटू बराड़िया, डॉ. ए के सिंह, गिरधारी लाल तोसावड़, धर्मेंद्र कड़ेल, जीवन डांवर, डॉ जगदीश वर्मा, सुनील अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, दिनेश तोसावड़, मनोज गुप्ता, मनोज तोसावड़, विजय मोसूण, राजेंद्र टिबड़ेवाल, गणेश शर्मा, रामप्रसाद जालान एवम समिति के कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।