कोलकाता । ब्रह्ममयी काली मन्दिर में महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मानंद जी महाराज ने लायन्स क्लब ऑफ नॉर्थ कलकत्ता की अन्नपूर्णा रसोई ऑन व्हील की विधि – विधान से पूजा कर मानव सेवा को समर्पित किया । लायन सुभाष मुरारका एवम मोहनलाल अग्रवाल ने बताया इस अवसर पर 500 से अधिक नागरिकों को अन्नपूर्णा प्रसाद प्रदान किया गया । लायन मोहन लाल अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, पवन अग्रवाल, कांता देवी अग्रवाल ने स्वर्गीय प्रभाती लाल जी अग्रवाल, केवल राम जी अग्रवाल, नर्वदा देवी की स्मृति में अन्नपूर्णा रसोई ऑन व्हील मानव सेवा को समर्पित की है । देवी अन्नपूर्णा की पूजा में शामिल लायन मोहनलाल अग्रवाल एवम अतिथियों का स्वागत महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मानंद महाराज ने किया । उन्होंने कहा देवी अन्नपूर्णा की कृपा हमेशा परिवार, समाज पर बनी रहे इसके लिए अन्नपूर्णा पूजा करनी चाहिये । लायन्स क्लब नॉर्थ कलकत्ता के अध्यक्ष विनोद सुराणा, सचिव गौरी शंकर कोठारी, कोषाध्यक्ष निरंजन जैन, अन्नपूर्णा योजना में सहयोगी प्रकाश पारेख, प्रह्लाद राय गोयनका, लायन रमेश बुबना, अनिल सराबगी, ओमप्रकाश बांगड़, भगवती प्रसाद सराफ, प्रवीण छारिया, सुरेन्द्र मंत्री, अशोक मिंडा, प्रदीप गोयल, पवन रूंगटा एवम लायन बंधु सक्रिय हैं ।