आसनसोल” शिक्षा व ज्ञान ही दुनिया के सभी दरवाजें खोलने की कुंजी है। यह स्वतंत्रता का वह रास्ता है, जिसे पाकर हम अज्ञानता के अंधेरे को दूर कर सकते हैं। “
नए सत्र का आरम्भ नई आशाओं का वह समय है, जो विद्यार्थियों के मन में शिक्षा के आनंद को पुनः जगाता है। 9 अप्रैल मंगलवार के दिन श्री श्री अकादमी, आसनसोल के नए शैक्षणिक वर्ष 2024-25 का शुभारंभ किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती मौसमी बैनर्जी, शिक्षकगण और कर्मचारियों ने विद्यार्थियों का स्वागत अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया ताकि विद्यार्थियों को विद्यालय में घर के जैसा माहौल प्राप्त हो सके।
श्री श्री अकादमी ‘विद्या ददाति पूर्णत्वम्’ में विश्वास रखता है, क्योंकि विद्या से ही पूर्णता की प्राप्ति होती है। यह विद्यालय ज्ञान का एक ऐसा उद्यान है जिसमें विद्यार्थियों का उनके शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ मानवीय मूल्यों का विकास होता है ।
हमारा दृष्टिकोण ही हमारे ज्ञान का चहुमुखी विकास कर सकता हैं । हम बच्चों को स्मार्ट क्लासेस, वैदिक गणित, विशेष कार्यशालाएं आदि आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाते हैं। और साथ ही साथ हमारे छात्र ध्यान, योग, श्लोक गायन आदि का अभ्यास भी करते हैं। जिससे छात्र तनाव मुक्त होकर अपने मन और भावनाओं का संचालन करते हैं ।