कोलकाता । हरियाणा नागरिक संघ के अध्यक्ष बाबूलाल धनानिया, सचिव गोरधन निगानिया ने बताया अयोध्या में श्रीराम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा से हरियाणा समाज में उत्साह की लहर है । अयोध्या में रायगंज रोड स्थित मन्दिर का जीर्णोद्धार, नवीनीकरण करने के उद्देश्य से श्रीराम सेवक ट्रस्ट का गठन किया गया ।
मन्दिर में दैनिक पूजा, श्रद्धालु भक्तों के आवास, भोजन, प्रसाद आदि समस्त सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मन्दिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है । रायगंज रोड स्थित मंदिर का संचालन महंत संत शरण कर रहे हैं । श्रीराम सेवक ट्रस्ट बोर्ड के चेयरमैन गोरधन निगानिया, अध्यक्ष शंकरलाल कारीवाल, सचिव मोहनलाल गोयल ने बताया ट्रस्टी महंत संत शरण, रामस्वरूप खोरडिया, बाबूलाल धनानिया, रामकिशन गोयल, द्वारिका प्रसाद अग्रवाला, अनिल चिड़ीपाल, विकास गोयल, सुभाष चंद जैन, कैलाश चंद जैन, अनिल जिंदल, श्रवण चांदगोठिया, श्यामसुंदर बंसल, सजन बंसल, पवन बंसल, आनंद प्रकाश केजरीवाल, दीपक अग्रवाल, विष्णुदास मित्तल, पवन माधोगढ़िया, रमेश अग्रवाल एवम कार्यकर्ता भव्य मन्दिर एवम अतिथिनिवास के निर्माण कार्य में सक्रिय सहयोग प्रदान कर रहे हैं । अयोध्या के मेयर गिरीशपति त्रिपाठी, पार्षद अर्चना श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव एवम हरियाणा समाज ने कार्यकर्ताओं के प्रयास एवम श्रीराम मन्दिर के जीर्णोद्धार की सराहना की है ।