700 भारतीय छात्रों ने किया ‘नस्लवाद’ का सामना तो भड़कीं सोनम कपूर, बोलीं- ‘ये निंदनीय है’

 

यूक्रेन में रूस के हमले (Russia-Ukraine War) के बाद लाखों लोग इधर-उधर पलायन करने को मजबूर हैं. लाखों लोग इस युद्ध के बीच हताहत हुए हैं. यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों और वहां जाकर पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों को भारत सरकार ‘ऑपरेशन गंगा’ (Operation Ganga) के तहत वतन वापसी करा रही हैं. अब तक 76 स्पेशल फ्लाइट्स के जरिए यूक्रेन (Ukraine) में फंसे 15,920 नागरिकों को भारत लाया जा चुका है और वहां से भारतीय लोगों को वतन वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ अभी भी चालू है. यू्क्रेन के युद्ध ग्रस्त शहर सुमी (Sumy) में फंसे कई छात्रों ने अपने वीडियो शेयर किए थे, जिसमें उन्हें ट्रेन में चढ़ने से रोका जा रहा था. उन्हें स्थानीय दुकानों में नस्लवाद का भी सामना करना पड़ रहा था. ये वीडियो देखने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आग बबूला हो गईं.

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर देश विदेश में चल रहे मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं. हाल ही में सुमी (Sumy) में फंसे भारतीय छात्रों को स्थानीय दुकानों में नस्लवाद का भी सामना करना पड़ा, जिसके बाद सोनम गुस्से से लाल हो गईं और प्रतिक्रिया
देने से खुद को रोक नहीं सकी.

सोनम कपूर ने एक पीटीआई समाचार रिपोर्ट साझा करते हुए कहा कि पूर्वी यूक्रेन के सूमी शहर में 700 से अधिक भारतीय छात्र निकाले जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी इसे शेयर करते हुए भारतीय छात्रों के खिलाफ हो रहे नस्लवाद पर टिप्पणी की है. उन्होंने लिखा- ‘भारतीय लोग इस जंग में दोनों तरफ से नस्लवाद का सामना कर रहे हैं. भारतीयों के साथ जिस तरह से व्यवहार किया जा रहा है, वह बेहद निंदनीय है, इसे तुरंत खत्म करना चाहिए.’

आपको बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद युद्धग्रस्त यूक्रेन के खार्किव शहर में फंसे भारतीय छात्रों को पोलिश सीमा तक पहुंचने और सुरक्षित रूप से घर लौटने में मदद करने को लेकर सुर्खियों में थे. कई छात्रों ने सोनू की चैरिटी संस्था से सहायता प्राप्त करते हुए खुद के वीडियो पोस्ट किए थे, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?