
चिरकुंडा।चिरकुंडा बिजली ऑफिस के पास टेम्पो व बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार एमबीई कर्मी 56 वर्षिय गोपाल प्रसाद की मौत हो गई।इस संबंध में गलफरबाड़ी मोड़ एग्यारकुंड एक्सचेंज ऑफिस के समीप निवासी उनके पुत्र राहुल कुमार ने चिरकुंडा थाना में टेम्पो चालक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनो के सुपुर्द कर दिया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की देर संध्या बाइक सवार गोपाल प्रसाद चिरकुंडा से कुमारधुबी की ओर जा रहे थे जैसे ही वे चिरकुंडा बिजली ऑफिस के पास पहुंचे तो विपरित दिया से तेज गति में आ रहे मालवाहक टेम्पो नंबर डब्लू बी 37 एक्स 1419 ने उन्हे धक्का मार दिया।जिससे उन्हे गंभीर चोट आई व सड़क पर गिर गए।पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर घायल को स्थानिय नर्सिंग होम ले गए जहां डाॅ ने इलाज के दौरान उन्हे मृत घोषित कर दिया।
मृतक वर्तमान में चिरकुंडा पंचेत रोड स्थित मंडल लेबोरेट्री के समीप अपने ससुराल में रह रहे थे उनका पत्नी सहित दो पुत्र हैं व एमबीई कंपनी कुमारधुबी में कार्यरत थे।
