बंधुत्व सद्भावना से जीवन जीने की प्रेरणा : स्वामी चैतन्य बोध महाराज

कोलकाता । सत्संग भवन से जुड़े महात्मा – संत समाज ने श्रद्धालु भक्तों को होली की शुभकामना दी है । लिथुआनिया प्रवासी स्वामी चैतन्य बोध महाराज ने होली पर्व को रंगों का त्योहार बताते हुए कहा होलिका दहन अच्छाई का प्रतीक है । होली पर्व बसन्त ऋतु का संदेशवाहक है । उन्होंने परस्पर मतभेद को भुला कर बंधुत्व सद्भावना से जीवन जीने की प्रेरणा दी । भागवताचार्य स्वामी त्रिभुवनपुरी महाराज ने होली की शुभकामना देते हुए कहा विविधता में एकता भारत की विशेषता है ।भारत पर्व – त्योहार का देश है । होली पर्व भारत के सभी राज्यों में अपनी – अपनी परम्परा अनुसार मनाया जाता है । बंगाल की दोल यात्रा चैतन्य महाप्रभु के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है । सत्संग भवन के ट्रस्टी पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, दीपक मिश्रा ने रविवार 31 मार्च को सत्संग भवन में सनातन हिन्दू धर्म सम्मेलन में उपस्थित रह कर मार्गदर्शन प्राप्त करने का निवेदन किया । महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मानंद महाराज (ब्रहम्मयी काली मन्दिर) एवम श्री नन्दा देवी मन्दिर, नीदरलैंड के संस्थापक आनंद महाराज भी श्रद्धालु भक्तों का मार्गदर्शन करेंगे । सत्संग भवन के ट्रस्टी आचार्य श्रीकांत शास्त्री, संतोष रूंगटा, श्यामसुंदर धानुका, पवन तोदी, ओम भरतिया, सत्यनारायण भट्टड़, प्रदीप असोपा, मुकेश शर्मा एवम कार्यकर्ता सक्रिय हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?