रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के प्रमुख स्वामी स्मरणानंद महाराज का निधन हो गया। उनकी उम्र 94 वर्ष थी। स्वामी स्मरणानंद महाराज लंबे समय से बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे।
बेलूरमठ की ओर जारी एक बयान में कहा गया कि स्वामी स्मरणानंद महाराज का निधन रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान अस्पताल, कोलकाता में हुआ। मठ की ओर से कहा गया, “बड़े दुख के साथ हम रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंदजी के मंगलवार, 26 मार्च 2024 को रात 8:14 बजे रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान अस्पताल, कोलकाता में निधन की घोषणा करते हैं। वे 94 वर्ष के थे।”
पीएम ने व्यक्त की संवेदना
रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के प्रमुख स्मरणानंद महाराज के निधन पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है। पीएम ने एक्स पर ए पोस्ट में कहा, “रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के श्रद्धेय अध्यक्ष श्रीमत स्वामी स्मरणानंद जी महाराज ने अपना जीवन आध्यात्मिकता और सेवा के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने अनगिनत दिलों और दिमागों पर एक अमिट छाप छोड़ी। उनकी करुणा और बुद्धिमत्ता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। वर्षों से मेरा उनसे बहुत घनिष्ठ संबंध रहा है। मुझे 2020 में बेलूर मठ की अपनी यात्रा याद है जब मैंने उनसे बातचीत की थी। कुछ हफ्ते पहले कोलकाता में भी मैंने अस्पताल जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। मेरी संवेदनाएं बेलूर मठ के अनगिनत भक्तों के साथ हैं। शांति।”
With deep sorrow we announce the passing away of Swami Smarananandaji, President of the Ramakrishna Math and Ramakrishna Mission, on Tuesday, 26 March 2024 at 8:14 pm at Ramakrishna Mission Seva Pratishthan hospital, Kolkata. He was 94. #belurmath pic.twitter.com/iFpHugQBA8
— Ramakrishna Math & Ramakrishna Mission, Belur Math (@rkmbelurmath) March 26, 2024
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, “रामकृष्ण मठ और मिशन के श्रद्धेय अध्यक्ष, श्रीमत स्वामी स्मरणानंदजी महाराज के आज रात निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। इस महान भिक्षु ने अपने जीवनकाल के दौरान रामकृष्णवादियों की विश्व व्यवस्था को आध्यात्मिक नेतृत्व दिया…मैं उनके सभी अनुयायियों और भक्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।”
