
आसनसोल:चुनाव सर पर है और तृणमूल पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी में विवाद बढ़ता जा रहा है l कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जवल चट्टर्जी के द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक में की गई पोस्ट को लेकर राजनीति का पारा चढ़ने लगा है l चुनाव का वक़्त हो और सत्ता दल के नेताओं में आपसी विवाद जब सोशल मीडिया पर उन्हीं के नेताओं के पोस्ट से झलकने लगे तो भला विरोधी मौका कैसे छोड़ दें l हम आपको बता दें कि कुछ दिन पहले तृणमूल के जिला नेतृत्व ने टी एम सी जिला माइनॉरिटी सेल के नई टीम का गठन किया जिसमें कई चेहरे बदल दिये गये lजिसे लेकर तृणमूल कांग्रेस के जिला चेयरमैन एवं अड्डा के वाइस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी नाराज दिख रहे हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पोस्ट पर इसे लेकर आपत्ति जताई है l फिलहाल विवाद को लेकर तृणमूल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है l
तृणमूल के जिला चेयरमैन उज्ज्वल चटर्जी ने पोस्ट किया है कि कल तृणमूल कांग्रेस माइनोरिटी सेल में जो बदलाव किए गए, उनके बारे में मुझसे बिल्कुल भी चर्चा नहीं की गई। मैं एक बात साफ कर दूं, यदि भ्रष्टाचार का कोई आरोप होगा तो जिम्मेदार वही होंगे जो लोग इसमें शामिल हैं, और जिन्होंने उन्हें जिम्मेदारी दी है। कुल्टी टीम इस संबंध में कोई जिम्मेदारी नहीं लेगी l उनके इस पोस्ट के बाद तृणमूल की अंदरुनी खींचातान उभर कर सामने आ गई, फिर क्या था, टी एम सी के नेताओं के बयान आने लगे। खबरों के अनुसार पार्षद जीतू सिंह ने भी इस माइनॉरिटी कमेटी के गठन को लेकर आपत्ति जताई है। वहीं कद्दावर नेता शिव दाशन दाशु ने कहा कि चुनाव के पहले इस तरह का बदलाव नहीं करना चाहिए, करना ही था तो और लोगों के नाम जोड़ लेते। जब अंदर ही इतने मत हो तो भला विरोधी दल के नेता चुप कैसे रहते।
