
आसनसोल। भारतीय रेलवे के निर्णय के अनुसार अंडाल और बर्द्धमान तथा बर्द्धमान और आसनसोल के बीच दो नई मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें शुरू की जाएंगी। 03546 अंडाल-बर्धमान मेमू पैसेंजर स्पेशल 24.03.2024 से शुरू की जाएगी जो अंडाल से 18:35 बजे रवाना होगी और 19:55 बजे बर्द्धमान पहुंचेगी तथा 03005 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल 26.03.2024 से शुरू की जाएगी जो बर्द्धमान से 12:40 बजे रवाना होगी और 14:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। इसके अलावा, निम्नलिखित ट्रेनें पारंपरागत रूप से आईसीएफ रेक से मेमू रेक में परिवर्तित हो जाएंगी-(1) 03081 रामपुरहाट-जसीडीह स्पेशल ट्रेन 25.03.2024 से नए ट्रेन नंबर यानी 63081 के साथ मेमू रेक के साथ चलेगी और (2) 03082 जसीडीह-रामपुरहाट स्पेशल 25.03.2024 से नए ट्रेन नंबर यानी 63082 के साथ मेमू रेक के साथ चलेगी।
