फिरहाद हकीम ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया या नहीं, चुनाव आयोग ने बंगाल सरकार से मांगी रिपोर्ट

Firhad Vs Election commission

कोलकाता । कोलकाता में गार्डेनरीच घटना में मुआवजे के मुद्दे पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोपों पर चुनाव आयोग की ओर से राज्य के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी गई है। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरिंदम नियोगी ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

कोलकाता के गार्डेनरीच इलाके में रविवार को एक बहुमंजिली इमारत पड़ोस की बस्ती पर गिर गई थी। अब तक 10 लोगों की मौत की खबर है। कई लोग घायल हैं। घटना के बाद मेयर और राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने प्रभावित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसके मद्देनजर भाजपा ने चुनाव नियमों के उल्लंघन की शिकायत की थी। बुधवार को पत्रकारों के इस सवाल के जवाब में मुख्य चुनाव अधिकारी अरिंदम ने कहा कि आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *