कुल्टी।इस्लाम धर्म के पावन पर्व रमजान महीना 12 मार्च से शुरू हुई इस दौरान सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहले दिन रोजा रख कर संध्या समय अल्लाह का शुक्र अदा किया।
इसी दौरान देखा गया के आसनसोल नगर निगम वार्ड संख्या 18 के पार्षद अमित तुलस्यान ने प्रत्येक वर्ष के तरह इस वर्ष भी अनोखे अंदाज में मुस्लिम समुदाय के लोगों को रमजान महीने का शुभकामनाएं और मुबारकबाद इफतार के लिए खाद्य सामग्री देकर किया।
इस दौरान हमें तुलस्यान ने बताया कि राजनीति से पहले मैं सीतारामपुर वासी हूं यहां का मैं बेटा हूं भाई हूं और मैं प्रत्येक वर्ष हर धर्म के हर एक त्यौहार में लोगों को जरूरत के सामान देकर शुभकामनाएं और मुबारकबाद देता हूं ऐसे में रमजान शरीफ का पावन त्यौहार है हमारे भाई-बहन सभी रोजा रखेंगे उपवास करेंगे अल्लाह की इबादत करेंगे इसमें किसी तरह की बाधा ना हो इसलिए मैं सब के बीच इफ्तार के लिए खाद्य सामग्री वितरण करता हूं लगभग हजार परिवारों के बीच यह सामग्री पहले रमजान के दिन दिया हूं।
ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ईद से पहले आने वाली खुशी रमजान महीने का सभी लोग मिलजुल कर आनंद ले और सभी स्वस्थ रहें और मिल्लत मोहब्बत के साथ रहे अमन शांति हमारे अंचल के साथ-साथ पूरे देश में बना रहे।
वहीं लोगों में पार्षद के इस तरह के सामाजिक कार्य से काफी उत्साह देखा गया खासकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पार्षद का धन्यवाद भी किया।
