आसनसोल (संवाददाता):आसनसोल शहर के किनारे बहने वाली गारूई नदी में प्रत्येक वर्ष बरसात के समय जलस्तर बढ़ने से शहर के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है। जिस कारण आसनसोल शहर के निचले इलाकों मे रहने वाले लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए पहल करने का ऐलान मेयर बिधान उपाध्याय के द्वारा किया गया था। उसी के अनुरूप मेयर ने निगम के पूरे टीम के साथ नदी का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान मेयर विधान उपाध्याय ने नदी की हालत देख कर दंग रह गये मेयर नदी के दायरा को मापने का निर्देश दिया है, एवं जिसके द्वारा भी कब्जा किया गया है उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। शहर को जलमग्न होने से बचाने के लिए जो भी करना होगा किया जायेगा। गारूई नदी दौर के दौरान मेयर के साथ उपमेयर अभिजीत घटक एवं वसीम उल हक,पार्षद अनिमेष दास, डॉ देवाशीष सरकरा, नगरनिगम के अभियंता एवं सैनिटेशन विभाग के अधिकारी तथा कर्मी और लैंड विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।