अलीपुरद्वार, 5 मार्च । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला निजी दौरे पर कूचबिहार जाने के क्रम में मंगलवार दोपहर फालाकाटा में कुछ देर रुके और स्थानीय भाजपा नेताओं से मुलाकात की । स्थानीय विधायक दीपक बर्मन ने फूलों का गुलदस्ता सौंपकर उनका स्वागत किया।
इस दौरान भाजपा के फालाकाटा नगर मंडल अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिन्हा सहित भाजपा के शाखा संगठन के नेता उपस्थित थे। विधायक दीपक बर्मन ने कहा कि स्पीकर ओम बिरला निजी यात्रा पर कूचबिहार जा रहे हैं। फालाकाटा 17 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उन्होंने भाजपा नेताओं से एक संक्षिप्त शिष्टाचार मुलाकात की जहां उनका अभिनंदन किया गया।