आसनसोल ।आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलिकापुर सायर पाड़ा में एक तालाब भराई को लेकर विवाद खड़ा हो गया। जिसको लेकर इलाके लोगों ने शुक्रवार को आसनसोल दक्षिण थाना पर प्रदर्शन किया और थाना प्रभारी से मिलकर यह आरोप लगाया कि एक व्यक्ति के द्वारा तालाब भाराई किया जा रहा है लोगों का दावा है कि यहां पर तालाब था, जिसका इस्तेमाल वह रोजमर्रा के कामों के लिए करते थे, अब इस तालाब को मिट्टी से भर दिया जा रहा है, यहां पर बाउंड्री की जा रही है। उनकी मांग है कि जहां तालाब था वहां तालाब ही रहे , इसको लेकर इलाके के लोगों ने भूमि दफ्तर और आसनसोल साउथ पुलिस फाड़ी में भी इसकी जानकारी दी है, इलाके के लोगों ने आकर इसका विरोध जताया, वहीं उक्त जगह पर कार्य कर रहे दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि हम लोगों की जमीन खरीदी हुई है और जमीन में कार्य हो रहा है , सरकारी कागज में कहीं भी किसी भी तरह का तालाब नक्शे में नहीं है और हम लोगों के पास सारे कागजात वैध हैं। फिर भी पुलिस के पास आए थे। पुलिस ने दूसरे पक्ष को एक सप्ताह समय दिया है, अगर एक हफ्ते में दूसरा पक्ष के साबित कर दे कि वहां पर तालाब है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल वहां पर निर्माण कार्य को रोक दिया गया है।