चिरकुंडा। चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय के सभागार में सफाई कर्मियों के लिए कल्याणकारी ‘नमस्ते योजना’ के तहत गुरूवार को वकर्स शाॅप का आयोजन किया गया।जिसमें सफाई कर्मियों को सफाई कार्य के समय सुरक्षा का क्या मापदंड है व सफाई कर्मियों के लिए क्या-क्या कल्याणकारी योजनाएं हैं उसे समझाया गया।मौके पर उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार पासवान ने कहा कि सफाई कर्मियों को सफाई के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीपी कीट पहनना जरूरी है जिसमें जुता,हांथ में ग्लब्स आदि चिजें शामिल हैं।उन्होने सफाई कर्मियों के लिए कल्याणकारी योजनाएं क्या-क्या चल रही हैं उसके बारे में विस्तार से समझाया।मौके पर सफाई कर्मियों के अलावे सुपरवाइजर अनिल साव,अनुप कुमार,ओंकारनाथ श्रीवास्तव,बैजू साव आदि थे।