जामुड़िया। जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के जादूडांगा स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई है, जानकारी के अनुसार पेट्रोलियम उत्पादों से संबंधित पीपी फोम उक्त फैक्ट्री में किसी पदार्थ का उत्पादन होता था। ड्रीम पॉलीपैक नाम की इस फैक्ट्री के गोदाम में शनिवार को सुबह करीब 6:30 बजे के लगभग आग लग गई। इस भयानक आग की वजह से आसपास के इलाके मे अफरा तफ़री मच गई और लोग डर के मारे अपना घर छोड़कर चले गए हैं। मालूम हो कि इस फैक्ट्री में पेट्रोलियम उत्पादों की थर्मोकल बनाई जाती हैं। इस फैक्ट्री के आसपास कई अन्य कारखाने हैं इसके साथ-साथ यह फैक्ट्री घनी आबादी से घिरी हुई है। वही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी
घटना स्थल पर पहुंचकर काफी मसकत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि कर्मचारियों का दावा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। हालांकि जब इस बारे में फैक्ट्री के अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।चूंकि यह गोदाम फैक्ट्री के एक छोर पर है, इसलिए फिलहाल आग का पता नहीं चल सका है, ज्ञात हो कि 2015-16 में इस फैक्ट्री में एक और भयानक आग लगी थी। जब फैक्ट्री की एक बड़ी यूनिट जलकर राख हो गई थी। आज रानीगंज में पेट्रोलियम पदार्थ के गोदाम में लगी आग की लपटों का धुआं देखा गया क्योंकि उसका धुआं कई किलोमीटर दूर तक फैल गया। चारों तरफ आग लगने से गोदाम ढह गया है और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई है।