जामुड़िया के चांदा मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर एक साथ घटी तीन कार दुर्घटनाएं ,दो घायल

 

जामुड़िया। जामुड़िया थाना अंतर्गत श्रीपुर पुलिस फाड़ी क्षेत्र के चांदा मोड़ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर शनिवार सुबह आपस में कई गाड़ी टकरा गई,जिसमे दो लोग घायल हो गए। इस घटना से चांदा मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गई। जानकरी के अनुसार चांदा मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर रेड सिग्नल होने के कारण 12 पहिया एक ट्रक खड़ी थी ठीक उसके पीछे एक छोटी गाड़ी आकर रुकी तभी तेज रफ्तार से एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण छोटी गाड़ी ट्रक के पीछे जाकर टक्कर मार दी जिस घटना के बाद कुछ देर सड़क पर अफरा तफरी मच गई गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई भी आहत नहीं हुआ है मौजूद ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों ने श्रीपुर फाड़ी सूचना देने के बाद तीनों गाड़ी को जब का फाड़ी ले गई। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के चालक ने बताया कि रेड सिग्नल सिग्नल होने के कारण मैं ट्रक के पीछे गाड़ी लेकर खड़ा था इस समय एक स्कॉर्पियो गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी जिससे मेरी सामने का हिस्सा पूरी क्षतिग्रस्त हो चुकी है में रानीगंज से अपने घर माजीआरा जा रहा था तब यह घटना घटी। स्थानीय लोगों ने कहां की जामुड़िया के चांदा मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 19 बार-बार दुर्घटना घट रही है कुछ दिन पहले ही तेज रफ्तार ट्रक के चपत में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई  इस मोड़ पर तेज रफ्तार को रोकने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करनी होगी ताकि दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सके ।घटना के बारे में जानकारी देते हुए कार चालक ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर चांदा मोड़ पर रेड सिग्नल पर उनकी गाड़ी खड़ी थी । उनके आगे एक ट्रक खड़ी थी। तभी पीछे से आकर एक स्कॉर्पियो ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस घटना में कार में बैठे दो लोग घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?