रानीगंज। पूरे देश के साथ-साथ रानीगंज के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे विधा की देवी सरस्वती पूजा हर्षोल्लास एवं श्रद्धा पूर्वक धूमधाम के साथ मनाई गयीं। रानीगंज के ईस्ट कॉलेज पाड़ा में जेएमडी क्लब की तरफ से भी पूजा का आयोजन किया गया यहां क्लब की तरफ से भव्य तरीके से पूजा पंडाल का निर्माण किया गया था आदर्श युवा संघ की तरफ से भी अनोखा थीम बनाकर सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया श्री श्री सिद्धि दाता पूजा कमेटी की तरफ से बाबा बर्फानी के थीम पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया न्यु स्टार सरस्वती पूजा कमेटी की तरफ से आज एक दिन पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों की याद में थीम बनाकर सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया पूजा के आयोजन के बारे में जेएमडी क्लब के सदस्य आयुष कुमार ने कहा कि पिछले 34 वर्षों से क्लब की तरफ से सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता रहा है इस साल मनमुग्ध के थीम पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया है उन्होंने कहा कि अपने पूरे पश्चिम बर्दवान जिले के लोग इस पूजा को देखने सैकड़ो लोग पूजा में सम्मिलित होने आते हैं सरस्वती पूजा के आयोजन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम तो होते ही हैं इस बार डांस इंडिया डांस रियलिटी शो के विजेता रोहित राजभर जज के रूप में आएंगे और सरस्वती पूजा के साथ-साथ जो डांस कंपटीशन का आयोजन होगा उसमें जज की भूमिका निभाएंगे उन्होंने कहा कि इस पूजा के आयोजन में क्लब के सचिव विकास साव सहित क्लब के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रहती है इस बार पूजा आयोजन में तकरीबन साढ़े पांच लाख रुपए का बजट रखा गया है वही जय श्री राम पूजा कमेटी के सदस्य दीपक सिंह ने बताया कि इस बार जय श्री राम पूजा कमेटी द्वारा 15 फुट सरस्वती मूर्ति का निर्माण कराया गया है जिसको देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं और मूर्ति तथा पंडाल के साथ सेल्फी ले रहे हैं यहां भंडारे का भी आयोजन किया गया है।