कोलकाता, 13 फरवरी । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे दक्षिणी 24 परगना के सोनारपुर इलाके में लकड़ी के दो गोदाम में बड़ी आग लग गई। मंगलवार सुबह 4:30 बजे के करीब सबसे पहले एक गोदाम से धुएं का गुब्बार और आग की लपटें निकलती दिखाई दी। थोड़ी ही देर में वह बगल में मौजूद दूसरे गोदाम में भी फैल गई। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किस वजह से आग लगी, यह फिलहाल पता नहीं चल पाया है। गनिमत रही कि गोदाम में आग लगने के समय कोई मौजूद नहीं था जिससे किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस का कहना है की लकड़ी के गोदाम में अग्निशमन की व्यवस्था भी नहीं थी। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है, या किसी ने आग लगाई है, इस बारे में जांच होगी। वैसे गोदाम मालिकों का आरोप है कि आग लगाई गई है। लकड़ी का सामान होने की वजह से आग तेजी से फैलती चली गई थी और पास के गोदाम में भी फैल गई थी। फिलहाल जांच जारी है।