आसनसोल: कोरोना काल के बाद से ही रेलवे और टोल नाकों में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को दी जाने वाली रियायतें बंद हैं।इस परिप्रेक्ष्य में राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी द्वारा सदन में आवाज उठाए जाने पर समर्थन जताते हुए मीडिया पर्सनैलिटी और सोशल एक्टिविस्ट संजय सिन्हा ने भी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ट्वीट किया है और अविलंब इसे चालू करने की मांग की है। प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी के महा सचिव और इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा ने कहा है कि पत्रकारों को प्रतिकूल परिस्थितियों में भी काम करना पड़ता है।लगातार उन्हें यात्राएं करनी पड़ती हैं।श्रमजीवी पत्रकार आर्थिक तौर पर भी सुदृढ़ नहीं होते हैं।ऐसे में अगर उन्हें रेल और टोल नाकों पर रियायतें मिलेंगी तो उन्हें काफी सपोर्ट मिलेगा,लिहाजा उन्हें ये सुविधाएं मिलनी ही चाहिए।श्री सिन्हा ने रेल और परिवहन मंत्री से इन सेवाओं को पुनः बहाल करने का अनुरोध किया है।गौरतलब है कि रेल मंत्रालय ने बुजुर्गों के लिए भी रियायतें बंद कर रखी हैं,लिहाजा 60 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को भी पुनः रियायतें देने की मांग श्री सिन्हा ने की हैं।उन्होंने देश भर के सामाजिक और पत्रकार संगठनों से इस पर तीव्र आवाज उठाने की मांग की है,ताकि जल्द से जल्द यह सेवा पुनः शुरू हो सके।