रानीगंज ।रानीगंज थाना के नए इंस्पेक्टर इंचार्ज सुशीम गंगोपाध्याय को रानीगंज थाना काली पूजा नागरिक कमेटी की तरफ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा ने कहां की रानीगंज शहर की परंपरा है यहां के लोग नए अधिकारी का स्वागत करते हैं उनके साथ देने का उनसे वादा करते हैं इसी उद्देश्य से हम लोग भी रानीगंज के नए थाना इंस्पेक्टर का स्वागत कर रहे हैं। इस मौके पर विशिष्ट समाजसेवी, पत्रकार एवं नागरिक कमेटी के पदाधिकारी प्रसून चक्रवर्ती ने फूलों का गुलदस्ता देकर नए पुलिस अधिकारी का सम्मान किया एवं कहा कि प्रशासन का सहयोग के लिए हम लोग हमेशा उनके साथ हैं। अरविंद सिंघानिया एवं डॉक्टर एस माझी ने कहा कि हमारे संस्था की परंपरा है एवं शहर के विभिन्न संस्थाओं के द्वारा भी जो नए सरकारी अधिकारी हमारे शहर में जिम्मेदारी संभालने आते हैं उनका स्वागत हम लोग करते हैं रानीगंज के नवनियुक्त पुलिस इंस्पेक्टर सुशीम गंगोपाध्याय ने कहा कि रानीगंज शहर में सामाजिक कामों में अधिकतर लोग जुड़े हुए हैं प्रतिदिन मेरा स्वागत हो रहा है लोगों से जुड़ने का अवसर मुझे मिला है एवं लोगों की सेवा के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा।