कोलकाता, ! पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित अनीस खान हत्याकांड के छह दिन बीतने के बाद आखिरकार आमता थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्हें अनिश्चितकाल के लिए छुट्टी पर भेजा गया है। गुरुवार को हजारों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने घरों से बाहर निकलकर थाने के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन, तोड़फोड़ और हंगामा किया था। लोगों ने कथित तौर पर थाने को जलाने की कोशिश की थी। आरोप है कि थाना प्रभारी हत्या के बारे में सब कुछ जानते हैं लेकिन उन्हें बचाने के लिए होमगार्ड काशीनाथ बेरा और सिविक वॉलिंटियर प्रीतम को गिरफ्तार कर बलि का बकरा बनाया जा रहा है। दोनों ने गुरुवार को कोर्ट में पेशी के दौरान दावा किया था कि थाना प्रभारी हत्या के बारे में सब कुछ जानते हैं। उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है। इसके बाद अनीस खान के परिवार ने राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे और पूछा था कि आखिरकार आमता थाना प्रभारी की गिरफ्तारी आज तक क्यों नहीं हो सकी और उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई? भारी हंगामे के बाद देर रात राज्य प्रशासन ने थाना प्रभारी को अनिश्चितकाल के लिए छुट्टी पर भेज दिया है। खबर है कि जल्द गिरफ्तारी भी हो सकती है।