सन ऑफ बंगाल न्यूज की तरफ से रानीगंज थाना के नव नियुक्त प्रभारी सुसीम गांगुली को किया सम्मानित

 

रानीगंज। सन ऑफ बंगाल न्यूज की तरफ से रानीगंज थाना के नव नियुक्त प्रभारी सुसीम गांगुली को सर्टिफिकेट मोमेंटो देकर तथा उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। रानीगंज थाने में सन ऑफ बंगाल न्यूज की तरफ से चैनल के मुख्य सलाहकार हर्ष वर्धन खेतान तथा चीफ एडिटर जाहिद अनवर ने उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर सन ऑफ बंगाल न्यूज़ चैनल के मुख्य सलाहकार हर्षवर्धन खेतान ने कहा कि आज से आधिकारिक रूप से सुशिम गांगुली ने रानीगंज थाने के प्रभारी के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है उन्होंने कहा कि रानीगंज एक ऐसा शहर है जहां पर हर जाति धर्म भाषा के लोग रहते हैं उद्योग के नजरिए से भी रानीगंज एक बेहद महत्वपूर्ण शहर है इस वजह से यहां पर कई चुनौतियां हैं लेकिन उन्होंने विश्वास जताया कि सुशीम गांगुली रानीगंज थाना प्रभारी के रूप में उन चुनौतियों को बखूबी पूरा करेंगे और उनको पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में उनके कार्यकाल के दौरान रानीगंज में कानून व्यवस्था की स्थिति में और सुधार होगा उन्होंने कहा कि इससे पहले के थाना प्रभारीयों के कार्यकाल में रानीगंज एक बेहद सुरक्षित शहर के रूप में उभर कर सामने आया और उनको पूरा भरोसा है कि सुशीम गांगुली के कार्यकाल में न सिर्फ यह स्थिति बरकरार रहेगी बल्कि इसमें और सुधार आएगा पुलिस और जनता के बीच संबंधों में भी और बेहतरी आएगी उन्होंने कहा कि सन ऑफ बंगाल न्यूज़ तथा रानीगंज वासी नए थाना प्रभारी को उनके कार्यों के निर्वहन में पूरा सहयोग करेंगे ताकि हमारा शहर पूरे बंगाल में एक आदर्श शहर के रूप में स्थापित हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?