
जामुड़िया। जामुड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुरूलिया पुलिस फाड़ी इलाके के चिचूड़ बिल इलाके में तेज रफ़्तार बालू लदी गाड़ी ने साईकल सवार एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे मे साईकल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।इस घटना को लेकर स्थानीय निवासियों ने काफी देर तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. जिससे इलाके काफी तनाव फैल गया. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि एक बालू डंपर सड़क से बालू लोड कर गुजर रहा था. उसी दौरान एक बालू लोड डंपर जाते समय पीछे चल रहे साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में वह व्यक्ति सड़क के किनारे खेत में गिर गया. इस घटना की खबर मिलने के बाद स्थानीय निवासियों ने दुर्घटना करने वाले डंपर को घेर लिया और विरोध प्रदर्शन किया. बाद में जब इस घटना की सूचना चुरुलिया पुलिस फाड़ी को दी गई, तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और डंपर को अपनी हिरासत में ले लिया. वही घटना में घायल हुए स्थानीय निवासी संजय पात्रा के पैर में चोट लगी है और उन्हें इलाज के लिए बाराबनी के केलेजोरा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके पैर में पांच टांके लगाने पड़े। स्थानीय निवासियों का दावा है कि चुरुलिया में बालू का अवैध धंधा खूब फल फूल रहा है बड़ी बड़ी वाहनों के जरिए अन्य जगह भेजा जाता है, जिससे क्षेत्र के निवासियों को भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि इसके कारण सड़क मे चलना काफी मुश्किल हो गया है। यहां कई स्कूली बच्चे जाना आना करते है, इसे देखते हुए क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से बालू गाड़ियों के खिलाफ़ उचित क़दम उठाने की अपील की है. पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही यहां पर बैरिकेड्स लगाया जायेगा।
