चिरकुंडा।चिरकुंडा के नेहरू रोड में मंगलवार को करनी सेना की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में सेना के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अमन सिंह उपस्थित थे।अमन सिंह ने कहा की करनी सेना राष्ट्रीय हित की लडाई लड़ता है सामाजिक न्याय की लडाई हर वर्ग के लिए लड़ना ही करनी सेना का उद्देश्य है।
प्रदेश द्वारा सुनीता सिंह को करनी सेना का जिला अध्यक्ष (महिला शक्ति) बनाए जाने पर फूलमाला व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।सुनीता सिंह जी ने बैठक मे कहा कि जल्द ही करनी सेना का जिला कार्यकारी समिति और जिला के प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष की घोषणा करूंगी उसके बाद करनी सेना का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन चिरकुण्डा नगर में ही करूंगी। अन्याय के खिलाफ पूरे समाज के साथ मैं खडी रहूंगी।
मौके पर राजेश कुमार मिश्रा उर्फ बिट्टू मिश्रा,संतोष साव,दीपक सिंह,रोहित शर्मा,फरहान खान, निकु खान,पूजा गुप्ता,मदन कुमार,दीपक राय आदि थे।