चिरकुंडा। चिरकुंडा थाना अंतर्गत मोहुलडंगाल मे पिंकी गुप्ता पति अशोक गुप्ता के मकान को राजद नेता राजेश मिश्रा उर्फ बिट्टू मिश्रा द्वारा किराए की अवधि समाप्त होने के बाद भी मकान को जबरन कब्जा करने को लेकर शुक्रवार को चिरकुंडा स्थित गांजा गली में राजद नेता घमंडी यादव के आवास में जमीन मालिक द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।मकान मालिक पिंकी गुप्ता ने बताया कि चिरकुंडा थाना में भी इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।पिंकी गुप्ता ने कहा कि राजेश मिश्रा जो मेरे मकान में किराए पर रहते हैं जिसकी अवधि वर्ष 2023 मार्च महीने में ही समाप्त हो चुका है उसने मुझे 6 माह अत्यधिक रहने की मांग मौखिक रूप से की थी अवधि समाप्त होने के बाद जब वह एवं उनके पति मकान छोड़ने को कहा तो उसने धमकी दिया कि मकान खाली नही करेंगे जो करना है कर लो।
वहीं इस संदर्भ में जब बिट्टू मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप पुरी तरह से बेबुनियाद है और मैं उस आवास में रह रहा हूं वह नियम संगत है एग्रीमेंट के हिसाब से ही मैं उस घर में रह रहा हूं एग्रीमेंट पूर्ण होने पर घर को छोड़ दिया जाएगा।
इस संबंध में राजद नेता घमंडी यादव ने कहा कि राजद गरीबों का शोषण नहीं बल्कि पोषण करने वाली पार्टी है और अशोक गुप्ता तथा पिंकी गुप्ता के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध यदि प्रशासन सक्रिय भूमिका नहीं निभाता है तो प्रशासन के विरुद्ध शहिद चौक पर आंदोलन का रूपरेखा तैयार कर आंदोलन की जाएगी।