रानीगंज/ रानीगंज रोटरी क्लब द्वारा रानीगंज हिंदी गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल में छात्राओं के लिए टॉयलेट एवं पीने के पानी की टंकी के नवनिर्मित उद्घाटन रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने किया। विधायक ने कहा कि रोटरी क्लब के सदस्य निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में आगे रहते हैं जहां कोई भी कमी नजर आए तुरंत उनका समाधान करते हैं। इस मौके पर रोटरी क्लब के जिला गवर्नर निलेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल के निर्देश के मुताबिक डीजी विजिट के तहत रानीगंज रोटरी का सर्वेक्षण करने आया हूं रानीगंज रोटरी क्लब के सदस्य सेवा का अभूतपूर्व काम कर रहे हैं उनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है खासकर महिला विंग इनर व्हील क्लब की महिला सदस्य भी पुरुषों के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर समाज सेवा के क्षेत्र में अहम योगदान दे रही हैं। इस मौके पर पश्चिम बंगाल स्कूल विभाग के रानीगंज सर्कल के एस आई सुशोभन कुमार, स्कूल की शिक्षिका एवं समाज सेविका देवरति मैडम, रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य सुरेंद्र झुनझुनवाला, जय साव, अलंकार साव, रोटरी अध्यक्ष स्मिथ झुनझुनवाला, विशाल सराफ, इनर महिला विंग की अध्यक्ष ज्योति साव , डॉ राजेश गुप्ता, रोटरी क्लब के संयुक्त जिला गवर्नर संतोष महेश्वरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। रोटरी अध्यक्ष स्मिथ झुनझुनवाला ने बतलाया कि करीब 2 लाख रुपए की लागत से प्राइमरी बालिका विद्यालय में टॉयलेट एवं पानी टंकी का निर्माण किया गया है।