आसनसोल (संवाददाता): आसनसोल के जीटी रोड स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय में प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू के द्वारा नव मानोनित मेयर का भव्य स्वागत किया गया दासू ने नव मानोनित मेयर बिधान उपाध्यायको फूल माला पहना कर एवं केक व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया आसनसोल नगर निगम के नव मानोनित मेयर बिधान उपाध्याय 25 फरवरी शुक्रवार को शपथ लेंगे।वी. शिवदासन दासू के द्वारा उपमेयर वसीम उल हक को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर नवनिर्वाचित पार्षद अशोक रूद्र, बबीता दास, शिवानंद बाउरी, गुरमीत सिंह, राकेश शर्मा समेत पार्टी के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।