गंगासागर मेले में आठ दिन व्यापी वृहत प्राथमिक चिकित्सा शिविर प्रारंभ

कोलकाता, १० जनवरी २०२४, आउटराम घाट में वृहत गंगासागर मेला का सुभारंभ हुआ जो ९ जनवरी से १६ जनवरी , लगातार ८ दिन रात अनवरत चलता रहेगा। यह मेला बंगाल सरकार द्वारा प्रायोजित है जो संपूर्ण विश्व से आने वाले श्रद्धालों का पड़ाव स्थल है जहां से गंगासागर के लिए जाया जाता है। गंगासागर में लाखों लोग डुबकी लगाकर अपनी श्रद्धा एवं आस्था का पालन करते हैं। इसी ८ दिन व्यापी लगातार २४x७ चलने वाले शिविर मेला में कोलकाता की विशिष्ट सेवा संस्था सोसाइटी बेनिफिट सर्कल ने श्रद्धालों एवं तीर्थ यात्रियों के सहायता हेतु प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। यह चिकित्सा शिविर श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के साथ आयोजित की गई है। इसमें लाखों तीर्थयात्री सहायता प्राप्त करेंगे। यह न केवल धार्मिक अपितु सामाजिक सेवा कार्य का एक वृहत रूप है जो संयुक्त प्रयासों से ही सफल होती है। संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व में विभिन्न सेवा कार्यों के साथ इस शिविर का सुभारंभ हुआ जिसमें संस्था के सभापति बिमल दीवान, प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र गोएंका, सुभाष सवालदावाला, मनोज चौधरी, मनीष धनुका, उमा शंकर जोशी, संजय अग्रवाल-१, महेश मित्तल, सचिन अग्रवाल, संजय अग्रवाल( नीम का थाना ), जय प्रकाश गुप्ता, बिनोद अग्रवाल, महेश पंचलांगिया, विनय सोनथलिया, बनवारीजी, राज किशोर सिंघानिया, महेश गोयनका, सुशील जोशी आदि सदस्यों ने तन मन धन से शिविर में अपना पूर्ण योगदान दिया। शिविर का उद्घाटन सभापति बिमल दीवान द्वारा किया गया। ज्ञात रहे की विगत ६५ वर्षों से सोसायटी बेनिफिट सर्कल गंगासागर मेले के उपलक्ष में यह प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन करते आ रही है। “सेवा परमो धर्मः” एवं “बसुदेव कुटुम्बकम के मंत्रो” को आत्मसात करते हुवे संस्था निरंतर सामाजिक सेवा कार्यों में संगलग्न है जो की मानव सेवा का अद्भुत कार्य है। यह सभी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?