चिरकुंडा। चिरकुंडा थाना क्षेत्र के कुमारधुबी कोलियरीस्थित चाचा ने 3 वर्षीय भतीजे की गला दबाकर हत्या कर दी तथा जंगल में शव को फेंक दिया।इस संबंध में चिरकुंडा पुलिस द्वारा चाचा पिंटू राम को अपने गिरफ्त में लेकर पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है।जांच के दौरान पुलिस को पिंटू ने बताया कि उसके भाई शैलेश राम व पिंटू राम के बीच में रविवार को किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था इसके बाद वह उसके पुत्र को लेकर खिलाने के लिए लेकर चला गया और बंद पड़े फाईव के क्वेरी कोलियरी स्थित जंगल में ले जाकर भतीजा शिवराम का गला दबाकर मार दिया और शव को जंगल में ही छुपा दिया इसके बाद शिव के पिता शैलेश राम द्वारा अपने पुत्र की काफी खोजबीन की गई पर उसका कहीं अता पता नहीं चला जिसके बाद पुत्र की गुमशुदगी का मामला लेकर चिरकुंडा थाना में पहुंचा और पूरे घटनाक्रम को बताया कि उसके भाई द्वारा ही उसके पुत्र को ले जाया गया है और पूछने पर नहीं बताया जा रहा है उसका पुत्र कहां और किस अवस्था में है पुलिस द्वारा पिन्टु से काफी पुछताछ के बाद पता चला कि पिंटू द्वारा शैलेश के पुत्र शिवराम की हत्या कर दी गई है तथा उसके शव को जंगल में फेंक दिया गया है।पिन्टु के निशान देही पर बुधवार की सुबह चिरकुंडा पुलिस द्वारा छत विक्षत स्थिति में शिवराम का शव को 5 के क्वेरी स्थित जंगल से बरामद कर लिया गया वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया है। मृतक शिवराम के पिता दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करते हैं।